Union Bank में एसओ पदों पर निकली भर्ती, कितनी मिलेगी सैलरी और क्या है सेलेक्शन प्रोसेस; जानें यहां
अगर आप बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से एसओ पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। वैकेंसी डिटेल, सैलरी, आदि डिटेल्स के लिए उम्मीदवार नीचे खबर पढ़ सकते हैं।
बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर यानी एसओ पदों पर भर्ती के लिए आवदेन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर www.unionbankofindia.co.in जाकर अप्लाई कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 फरवरी है।
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 606 स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों को भरा जाएगा।
है सेलेक्शन सेलेक्शन प्रोसेस
आवेदनों की संख्या और योग्य उम्मीदवारों के आधार पर चयन प्रक्रिया में एक ऑनलाइन परीक्षा, एक समूह चर्चा, आवेदन स्क्रीनिंग और/या एक व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल हो सकता है।
कितनी मिलेगी तनख्वाह
सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को पदानुसार 63840 रुपये से लेकर 89890 रुपये तक सैलरी मिलेगी।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है।